गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana first look from an action hero out film trailer to be released on 11 november
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (17:33 IST)

'एन एक्शन हीरो' से सामने आया आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

'एन एक्शन हीरो' से सामने आया आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर | ayushmann khurrana first look from an action hero out film trailer to be released on 11 november
बॉलीवुड एक्टर आयुष्‍मान खुराना के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक फिल्म 'एन एक्शन हीरो' है। अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में आयुष्मान एक्शन स्टार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। 

 
वहीं अब 'एन एक्शन हीरो' से आयुष्‍मान खुराना का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में आयुष्मान काफी स्टनिंग लग रहे हैं। वह हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा, 'फटा पोस्टर ‍और निकला एक्शन हीरो। लड़ने की एक्टिंग को कर ली, क्या असलियत में लड पाऊंगा?' इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। 
 
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का ट्रेलर 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगा। वही फिल्म 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
 
फिल्म को टी-सीरीज, कलर यलो प्रोडक्शन, भूषण कुमार और आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर द्वारा किया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 16 : अर्चना गौतम को भारी पड़ी हाथापाई, आधी रात शो से हुईं बाहर!