गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan request audience to go and watch film uunchai in theatres
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (17:11 IST)

'ऊंचाई' की रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने जोड़े दर्शकों के हाथ, बोले- टिकट खरीदकर पिक्चर देखने का...

'ऊंचाई' की रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने जोड़े दर्शकों के हाथ, बोले- टिकट खरीदकर पिक्चर देखने का... | amitabh bachchan request audience to go and watch film uunchai in theatres
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली और डैनी डेंजोंगप्पा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका मे हैं। फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। 
 
वहीं फिल्म 'ऊंचाई' की रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से एक अपील की है। दरअसल, इस समय कई बड़े-बड़े स्टार्स की फ्लिमों बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। अमिताभ की पिछली रिलीज फिल्म 'गुडबाय' भी फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच रहे हैं। 

 
इसी को देखते हुए अमिताभ ने 'ऊंचाई' को सिनेमाघरों में देखने की अपील की है। उन्होंने अपने क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के सेट से हाथ जोड़कर अपील की कि फिल्म देखने थिएटर्स जरूर जाएं। 
 
हाल ही में केबीसी 14 के सेट पर फिल्म 'ऊंचाई' की स्टारकास्ट से अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता फिल्म का प्रमोशन करने आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म 'ऊंचाई' का प्रमोशन किया। अमिताभ बच्चन ने कहा, 'थिएटर जाकर, टिकट खरीदकर पिक्चर देखने का जो मजा है वो कुछ और ही होता है। 
 
बिग बी ने कहा, कृप्या करके जाइएगा थिएटर में हमारी तस्वीरें देखने, आजकल बड़ी महामारी चल रही है, कोई जा ही नहीं रहा है थिएटर में। हाथ जोड़ते हैं हम आपके, टिकट लेकर जाएइगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
'एन एक्शन हीरो' से सामने आया आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर