गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati season 14 bhupendra choudhary was called shahrukh khan during his college days
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (15:30 IST)

कौन बनेगा करोड़पति 14 : कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने बताया कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा, लड़कियां कहती थीं 'शाहरुख खान'

कौन बनेगा करोड़पति 14 : कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने बताया कॉलेज के दिनों का मजेदार किस्सा, लड़कियां कहती थीं 'शाहरुख खान' | kaun banega crorepati season 14 bhupendra choudhary was called shahrukh khan during his college days
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'ज्ञान-आधारित' गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' में गुजरात के दाहोद के प्रतियोगी भूपेंद्र चौधरी 10 नवंबर को हॉटसीट पर नजर आएंगे। मूल रूप से खुरई, मध्य प्रदेश के रहने वाले 37 वर्षीय भूपेंद्र एक खुशमिजाज इंसान हैं, जो एनएम सद्गुरु वॉटर एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन में एक प्रोग्राम एकजिक्यूटिव के रूप में काम करते हैं। 

 
भूपेंद्र किसानों को उनकी भूमि को समझने में मदद करते हैं और उन्हें सही प्रकार की मिट्टी के उपयोग के बारे में जागरूक बनाते हैं। हॉटसीट पर पहुंचने पर, वो यह घोषणा करते नजर आएंगे कि फासटेस्ट फर्स्ट जीतकर वो कितने खुश हैं क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को गौरवान्वित किया था जहां उनका बेटा उन्हें 'गूगल' कहता है। 
 
गेमप्ले में आगे, भूपेंद्र न सिर्फ अपने बेटे के सपनों को साकार करने के लिए कई जोखिमों और सूझ-बूझ के साथ खेल खेलेंगे, बल्कि सेट पर मौजूद सभी लोगों की खुशी के लिए होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ खूब हंसी-मजाक भी करेंगे।
 
एक मनोरंजक गेमप्ले के बीच बिग बी से बात करते हुए, यह कंटेस्टेंट अपनी कई कहानियों के साथ होस्ट का मनोरंजन भी करेंगे। ऐसी ही एक चर्चा में इस कंटेस्टेंट ने बताया कि कैसे उनके कॉलेज की लड़कियां उनकी तुलना शाहरुख खान से करती थीं।
 
भूपेंद्र बताते हैं, कॉलेज में मेरे समय के दौरान, कुछ महिला बैचमेट थीं, जो मुझे 'शाहरुख खान' कहकर बुलाती थीं, मेरी कदकाठी और मेरा हेयरस्टाइल उनसे मिलता-जुलता था। आज तक, मुझे नहीं पता कि वे मुझे चिढ़ाती थीं या नहीं, यह उनका एंगल है।
 
उन्होंने तब होस्ट से पूछा कि क्या उनकी युवावस्था के दिनों में किसी एक्टर से उनकी तुलना की गई थी, जिस पर बिग बी ने पूरे उत्साह से बताया कि उनकी तुलना वास्तव में किसी भी अभिनेता से नहीं की गई थी, लेकिन उन्हें खुशी होती है कि भूपेंद्र की तुलना बॉलीवुड के सबसे शानदार सितारे शाहरुख खान से होती थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में अपने किरदार को लेकर हुमा कुरैशी ने कही यह बात