• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor tabu and kriti sanon will be seen together in film the crew
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 9 नवंबर 2022 (13:24 IST)

पर्दे पर साथ नजर आएंगी 3 हसीनाएं, 'द क्रू' में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एंट्री

पर्दे पर साथ नजर आएंगी 3 हसीनाएं, 'द क्रू' में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एंट्री | kareena kapoor tabu and kriti sanon will be seen together in film the crew
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने अपने दमदार अभिनय और एनिगमैटिक स्क्रीन प्रेजेंस के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया हैं। अब पहली बार बॉलीवुड की ये तीन खूबसूरत लीडिंग लेडीज कॉमिक केपर 'द क्रू' के लिए स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगी। 

 
इस फिल्म का निर्माण 'वीरे दी वेडिंग' की सुपर-हिट निर्माता जोड़ी, एकता आर कपूर और रिया कपूर द्वारा किया गया है, जो दर्शकों के लिए ड्रामा और कॉमेडी का कॉकटेल लाने के लिए फिर से साथ आई हैं।
 
स्ट्रगलिंग एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द क्रू' एक मजेदार कॉमेडी होगी। फिल्म में तीन महिलाएं खुद को साबित करने के लिए सब कुछ करती है। हालांकि, उनकी डेस्टिनी कुछ अनुचित स्थितियों की ओर ले जाती है और वे झूठ के जाल में फंस जाती हैं। 
 
फिल्म 'द क्रू' गलतियों और हादसों की कॉमेडी से भरी गुदगुदाने वाली राइड है। जीवन आपके सामने कई चुनौतियां लेकर आता है, तो क्या आप इसके लिए तैयार हैं?

इस फिल्म के बारे में एकता आर कपूर ने कहा, वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद, बालाजी मोशन पिक्चर्स शानदार रिया कपूर के साथ एक और फिल्म के लिए साथ आकर खुश हैं। तब्बू, कृति और करीना 'द क्रू' के लिए एक एकदम परफेक्ट हैं और फिल्म सुपर एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ फनी भी है। मैं इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
 
रिया कपूर ने कहा, इन तीन खूबसूरत, प्रतिभाशाली मूवी स्टार्स को मेरी अगली फिल्म के लिए लाना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं उत्साहित, दृढ़ निश्चयी और नर्वस हूं, और शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती। साथ ही, यह दूसरी बार है जब मैं 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एकता के साथ काम कर रही हूं और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि वो मुझे सपोर्ट कर रही हैं।
 
कृति सेनन ने कहा, मैं हमेशा मजबूत किरदारों और अनूठी कहानियों का इंतजार करती हूं और 'द क्रू' उनमें से एक है। मैं दो प्रतिभाओं, तब्बू मैम और करीना के साथ काम करने के लिए बहुत खुश हूं। मैंने हमेशा उनकी और उनके काम की तारीफ की है और उन्हें देखा है। मैं कुछ मौकों पर तब्बू मैम से मिली हूं और वह हमेशा बेहद गर्मजोशी से भरी रही हैं। बेबो आइकॉनिक हैं, मैं एक फैन गर्ल रही हूं। 
 
उन्होंने कहा, रिया और एकता बेहतरीन और स्ट्रॉंग निर्माता हैं जिन्होंने सशक्त और प्रगतिशील महिला किरदारों और विषयों का समर्थन किया है। मैं हमेशा से एक मजेदार अनोखी गर्ल  फिल्म करना चाहती थी और इसने सभी बॉक्सों पर टिक कर दिया और मुझे तुरंत स्क्रिप्ट पसंद आई। ये सफर शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।
 
राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड और अनिल कपूर प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म फरवरी 2023 से फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
क्या खुद से शादी रचाने वाली कनिष्का सोनी हुईं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने बताया सच