शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pathaan director siddharth anand revealed john abraham was the only choice for the role of villain
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 9 नवंबर 2022 (13:03 IST)

'पठान' में विलेन के रोल के सिद्धार्थ आनंद की पहली और एकमात्र पसंद थे जॉन अब्राहम

'पठान' में विलेन के रोल के सिद्धार्थ आनंद की पहली और एकमात्र पसंद थे जॉन अब्राहम | pathaan director siddharth anand revealed john abraham was the only choice for the role of villain
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही अस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे।

 
बीते दिनों फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर में जॉन, शाहरुख खान के कट्टर दुश्मन की भूमिका में नजर आ रहे हैं! जॉन को बेहद कूल अवतार में पेश किया गया है, एक ऐसा क्रूर विलेन जो पैसे लेकर अपने दुश्मन को पूरी तरह खत्म करना चाहता है। 
 
हाल ही में सिद्धार्थ आनंंद ने फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जॉन ही इस किरदार के साथ न्याय कर सकते थे और वह रोमांचित थे कि उन्होंने पठान के लिए हां कहा।
 
सिद्धार्थ कहते हैं, 'पठान को लार्जर दैन लाइफ बनाने के लिए, हमें एक खतरनाक विलेन की जरूरत थी जो लार्जर दैन लाइफ जैसा ही हो। हम किसी ऐसे को चाहते थे जो निर्दयी के साथ ही शालीन हो और स्क्रीन पर जिसकी मौजूदगी आग लगा दे। इसलिए पठान में विलेन का किरदार जॉन अब्राहम को ध्यान में रखकर लिखा गया था।
 
सिद्धार्थ आगे कहते हैं, वह हमारी पहली और एकमात्र पसंद थे, और हम इस बात को लेकर श्योर थे कि हमें एक ऐसा विलेन चाहिए जिसको हमेशा याद किया जाए। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि खून जमा देने वाले, एड्रेनालाईन-पंपिंग विलेन के रूप में शाहरुख खान के प्रतिद्वंदी के रूप में जॉन को लोगों से गजब का रिस्पान्स मिला है, यह हर मायने में यह एक इपिक होगा। जॉन पर्दे पर पठान के एकदम अपोजिट हैं और हमने उनकी राइवलरी को बेहद शानदार बना दिया है। यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
 
बता दें कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। खबरें हैं कि फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते दिखेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर साथ नजर आएंगी 3 हसीनाएं, 'द क्रू' में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एंट्री