गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Avneet Kaur Flaunts her Cleavage and curvey figure in private jet
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (13:10 IST)

प्राइवेट जेट में बैठकर अवनीत कौर ने दिखाया अपना किलर अंदाज

वनीत कौर ने एक प्राइवेट जेट से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है

Avneet Kaur Flaunts her Cleavage and curvey figure in private jet - Avneet Kaur Flaunts her Cleavage and curvey figure in private jet
Avneet Kaur Hot Photo: 22 साल की एक्ट्रेस अवनीज कौर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं। बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अवनीत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 
 
हाल ही में अवनीत कौर ने एक प्राइवेट जेट से अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है। जिसके बाद फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने खुद का जेट खरीद लिया हैं?
 
तस्वीरों में अवनीत व्हाइट कलर की जैकेट और पैंट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी हुई हैं। 
 
अवनीत अपने कर्व्स और क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही है। तस्वीरें में अवनीत कभी प्लेन के बाहर तो कभी प्लेन के अंदर बैठे पोज देती दिख रही हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अवनीत ने कैप्शन में लिखा, Takin off. फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट एंट ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट भी साझा करती हैं। इंस्टाग्राम पर अवनीत के 32.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 
ये भी पढ़ें
द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर रिलीज के बाद राशि खन्ना की स्क्रिप्ट चॉइस की हो रही तारीफ