रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Karan Johar Confirms Student of the Year 3 will be a series Reema Maya to direct
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (11:55 IST)

Student of the year 3 होगी वेब सीरीज, करण जौहर की जगह यह होगी डायरेक्टर

बताया जा रहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में कदम रखेंगी

Student of the Year 3 Update
Student of the Year 3 : करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। इसके बाद साल 2019 में करण जौहर इस फिल्म का सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' लेकर आए, जिसे पुनीत मल्होत्रा ने निर्देशित किया था। 
 
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। वहीं अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनने की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में कदम रखेंगी। अब इस फिल्म को लेकर खुद करण जौहर ने बड़ा अपडेट दिया है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस बार सीक्वल के तौर पर फिल्म नहीं बल्कि सीरीज लाने की तैयारी हो रही है और वे इसे डायरेक्ट नहीं करेंगे।
करण जौहर ने बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को 'नॉक्टर्नल बर्गर' फेम रीमा माया निर्देशित करेंगी। उन्होंने कहा, रीमा माया स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डिजिटल वर्जन का डायरेक्शन करेंगी। लेकिन ये उनका तरीका होगा और मेरा नहीं क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और ज्यादा इल्यूजनल बना दूंगा, जो कि उसके नाम का मतलब है। मैं बस यही चाहता था कि यह उनकी आवाज हो। उन्होंने इसे अपनी सीरीज बना ली।
 
कौन हैं रीमा माया 
रीमा माया एक इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर हैं जो शॉर्ट फिल्म्स के लिए जानी जाती हैं। रीमा एक इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर लेखिका, निर्देशिका और प्रोडक्शन हाउस कैटनीप की को-फाउंडर हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'नॉक्टर्नल बर्गर' बनाई थी जिसका सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में प्रीमियर हुआ था। 
 
ये भी पढ़ें
Crew ने पहले वीकेंड पर box office पर किया शानदार प्रदर्शन, कलेक्शन चेक करें