गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shaitaan madgaon express collection report
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (13:22 IST)

Crew ने पहले वीकेंड पर box office पर किया शानदार प्रदर्शन, कलेक्शन चेक करें

Crew box office collection report: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' ने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया था जिसके बाद उम्मीद जागी थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेगी। 
Crew ने पहले वीकेंड पर box office पर किया शानदार प्रदर्शन कलेक्शन चेक करें| shaitaan madgaon express collection report
 
क्रू ने पहले दिन 10.28 करोड़ रुपये से स्टार्ट लेकर सभी को चौंका दिया। यही रफ्तार दूसरे और तीसरे दिन भी कायम रही। 
क्रू ने दूसरे दिन 10.87 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 11.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर 32.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में अच्छे दर्शक मिले। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म का जोर कम रहा। 
मंडे टेस्ट के जरिये पता चलेगा कि क्रू का आगे का बॉक्स ऑफिस सफर कैसा रहेगा। उम्मीद तो है कि फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
 
क्रू तीन एयरहोस्टेस की कहानी है जो परेशानियों से घिर कर गोल्ड स्मगलिंग शुरू करती हैं और उसके बाद उनकी जिंदगी में परेशानियां बढ़ जाती हैं। 
 
इस फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस लीड रोल में हैं। कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने छोटी भूमिकाएं अदा की हैं। 

स्वातंत्र्य वीर सावरकर 
रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म ने दस दिनों में 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बहुत धीमी है और यह फिल्म कुछ भी खास नहीं कर पाई। इसको तारीफ मिली, लेकिन दर्शक नहीं। 
 
मडगांव एक्सप्रेस 
मडगांव एक्सप्रेस का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म ने दस दिनों में 17.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के रिलीज होने के पहले इससे बहुत ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन दर्शकों को फिल्म खास पसंद नहीं आई और यह मूवी फ्लॉप रही। 
 
शैतान 
शैतान बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 81.60 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 36.08 करोड़ रुयपे और तीसरे सप्ताह में 20.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन सप्ताह में यह फिल्म 137.72 करोड़ रुयपे का कलेक्शन कर चुकी है। अजय देवगन अभिनीत यह फिल्म पसंद की गई है।