गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma reveals why he wanted to welcome second baby after 5 months of daughter birth
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (10:33 IST)

बेटी के जन्म के 5 महीने बाद ही क्यों दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं गिन्नी चतरथ? कपिल शर्मा ने खोला मजेदार राज

कपिल ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई थी

kapil sharma reveals why he wanted to welcome second baby after 5 months of daughter birth - kapil sharma reveals why he wanted to welcome second baby after 5 months of daughter birth
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन-कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ वापस लौट चुके हैं। शो का पहला एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च को ऑन एयर हुआ है। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने शिरकत की। 
 
शो में कपिल शर्मा ने कपूर फैमिली संग जमकर मस्ती-मजाक किया। साथ ही वह रणबीर कपूर संग अपने बच्चों के बारे में बात करते दिखे। इस दौरान कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के पांच महीने के भीतर दूसरे बच्चे की प्लानिंग क्यों बनाई। 
 
शो में रणबीर कपूर ने कपिल से गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उनमें आए बदलावों के बारे में पूछा। वहीं गिन्नी ने कपिल की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन पति और एक अच्छा पिता बताया। हालांकि, कपिल ने चिढ़ाते हुए खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी गिन्नी के बजाय अपनी बेटी अनायरा का अधिक ख्याल रखते हैं, क्योंकि गिन्नी जल्द ही दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं। 
 
इस पर गिन्नी ने कपिल की तरफ इशारा किया और पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी अनायरा सिर्फ पांच महीने की थी, तब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थीं। गिन्नी का सवाल सुनकर कपिल ने कहा कि ऐसा लॉकडाउन के कारण हुआ और वह घर पर थे और कोई शूटिंग नहीं थी, जो इसके पीछे मुख्य कारण बना। 
 
बता दें कि कपिल ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद वह दिसंबर 2019 में अपनी पहली बेटी अनायरा के माता-पिता बने थे। फरवरी 2021 में कपिल ने बेटे त्रिशान का स्वागत किया था। 
 
ये भी पढ़ें
ससुराल सिमर का एक्टर करण शर्मा ने रचाई पूजा सिंह संग शादी