शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. elvish yadav in trouble gurugram police fir filed for snakeusing in music video
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (11:26 IST)

एल्विश यादव की मुश्‍किलें नहीं हो रहीं कम, अब एक और मामले में दर्ज हुई एफआईआर

म्यूजिक वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों के इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज किया

Another FIR against Elvish Yadav
Elvish Yadav controversy: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एल्विश को हाल ही में जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी। इस मामले में जमानत मिलने के बाद एल्विश को यूट्यूबर सागर ठाकुर संग मारपीट मामले में भी बेल लेना पड़ी थी। 
 
अब एल्विश यादव के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। गुरुग्राम पुलिस ने एक म्यूजिक वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों के इस्तेमाल करने के आरोप में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में ‍एल्विश के साथ ही सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 
खबरों के अनुसार पीपल फॉर एनिमल्स के एक मेंबर और एनिमल एक्टिविस्ट सौरभ गुप्ता ने म्यूजिक वीडियोज में सांपों का इस्तेमाल करने को कानूनी एक्शन लिया है। एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट, 1972 के तहत गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई है। 
 
एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अदालत के आदेश के आधार पर शनिवार को एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आगे की कार्यवाही चल रही है। 
 
क्या है मामला 
कोर्ट में दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया कि एल्विश व फाजिलपुरिया का 32 बोर गाना आया। इसकी शूटिंग के दौरान प्रतिबंधित व दुर्लभ प्रजाति के सांपों का प्रयोग किया गया। सेक्टर-71 एरिया के एक मॉल में ये शूटिंग किए जाने का दावा किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के पुलिस को आदेश दिए। 
ये भी पढ़ें
Student of the year 3 होगी वेब सीरीज, करण जौहर की जगह यह होगी डायरेक्टर