Photo : Facebook
मृतका का नाम पर्ल पंजाबी बताया जा रहा है। पर्ल की उम्र 25 बताई जा रही है और वो बॉलीवुड में काम पाने की जद्दोजहद कर रही थी। लेकिन काम ना मिलने के कारण वह निराश थीं। इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पर्ल पंजाबी पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थी लेकिन उसका सपना एक्ट्रेस बनने का था। पर्ल लंबे टाइम से फिल्मों में ब्रेक के लिए स्ट्रगल कर रही थीं लेकिन लगातार मिल रहीं असफलताओं के कारण निराश होकर उन्होंने आत्महत्या का बड़ा कदम उठा लिया।

Photo : Facebook
रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्ल पंजाबी पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं लेकिन तब उनको बचा लिया गया था। हालांकि तीसरी बार जब पर्ल ने आत्महत्या की कोशिश की तो उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो पर्ल मानसिक रूप से परेशान थीं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई जारी रखी है।
बताया जा रहा है पर्ल और उनकी मां की अनबन चल रही थी और वह किसी जगह नौकरी भी कर रही थीं। वो एक्ट्रेस बनने की जिद में अपना घर छोडकर मुंबई आ गई थी और यहां एक्ट्रेस बनने के मौके तलाश रही थी। परिवार वाले भी उसके बॉलीवुड जाने के खिलाफ थे। ऐसे में जब काम नहीं मिला तो पर्ल हताश हो गई थी।