गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Arbaaz Khan reveals he and Sshura Khan used to meet daily before marriage
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (14:24 IST)

शादी से पहले अरबाज खान ने एक साल तक किया था शूरा खान को डेट, बोले- किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई

अरबाज खान ने पहली बार शूरा खान संग अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की

Arbaaz Khan reveals he and Sshura Khan used to meet daily before marriage - Arbaaz Khan reveals he and Sshura Khan used to meet daily before marriage
Arbaaz Khan Sshura Khan Love Story: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में बीते साल दिसंबर में अपने से 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। लंबे वक्त से जार्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे अरबाज के अचानक शूरा खान शादी हर कोई हैरान रह गया था। शादी के बाद से यह कपल अक्सर इवेंट, पार्टी और लंच-डिनर डेप पर स्पॉट होता रहता है। 
 
वहीं अब अरबाज खान ने पहली बार शूरा खान संग अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की है। अरबाज ने बताया कि उन्होंने अचानक शूरा संग शादी का फैसला नहीं किया था, बल्कि दोनों ने इससे पहले करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया था। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा, शूरा और उनकी मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। वो शूरा को पिछले करीब 7-8 साल से जानते हैं। शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट रही हैं और कई सालों से उनके साथ काम करती आ रही हैं। 
 
अरबाज ने कहा, जब हमारी फिल्म खत्म हुई और हम रैपअप पार्टी में मिले तो वहां हमारी बातचीत काफी कम ना के बराबर हुई। लेकिन इसके बाद हमारी बातें शुरू हो गई और हमने मिलता शुरू कर दिया। लोगों को आश्चर्य होता कि हम डेट कर रहे थे, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। 
एक्टर ने कहा, हम जो कर रहे थे उसके बारे में हम बहुत पक्के विश्वास के साथ थे। हम बहुत भाग्यशाली थे, हम बाहर कॉफ़ी शॉप पर मिलते थे और जब मैं उसे लेने या छोड़ने जाता था, तो कोई भी हमें नहीं देखता था। वह भी खुश थी कि यहां कोई पैपराजी नहीं थे, लेकिन अब, मेरे एंट्री करने से पहले ही एक कॉफ़ी शॉप के बाहर पैपराजी खड़े रहते हैं।
 
बता दें कि अरबाज खान ने शूरा खान संग 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता के घर निकाह किया था। इस शादी में सिर्फ अरबाज और शूरा के फैमिली मेबर्स और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, बोलीं- 45 महीने बीत गए, अब तक खोज रहे जवाब...