• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Urfi Javed to make her Bollywood debut with film Love Sex Aur Dhokha 2
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:33 IST)

इंटरनेट सेंसेशन Urfi Javed करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, Love Sex Aur Dhokha में निभाएंगी अहम किरदार!

'एलएसडी 2' में इंटरनेट के जमाने में प्यार और रिलेशनशिप की झलकियां दिखने वाली है

Urfi Javed to make her Bollywood debut with film Love Sex Aur Dhokha 2 - Urfi Javed to make her Bollywood debut with film Love Sex Aur Dhokha 2
Film Love Sex Aur Dhokha 2: जब से 'लव सेक्स और धोखा' के मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी 'लव सेक्स और धोखा 2' की घोषणा की है, तब से वो लगातार ऑडियंस को फिल्म के नए कांसेप्ट से जुड़े रहने के लिए मजबूर कर रहा है। 'एलएसडी 2' में इंटरनेट के जमाने में प्यार और रिलेशनशिप की झलकियां दिखने वाली है। 
 
मेकर्स ने इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबर आ रही है कि इंरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद 'लव सेक्स और धोखा 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह अहम किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।

 
'बिग बॉस ओटीटी' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है। सोशल मीडिय पर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर मशहूर उर्फी जावेद अब बड़े पर्दे पर भी धमाका करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की थीम उनकी पर्सनैलिटी से काफी मेल खाती है।
 
बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज़ की ये फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन में बन रही है। इस फिल्म का निर्देशन भी दिबाकर बनर्जी ने किया है। 'एलएसडी 2' 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
Tripti Dimri के बढ़े भाव, Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए चार्ज कर रहीं इतनी फीस!