गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. smriti irani talks about struggle reveals ekta kapoor tore her contract after astrologer
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (18:20 IST)

ज्योतिषी के कहने पर स्मृति ईरानी को मिला था क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम, केंद्रीय मंत्री ने पुराने दिनों को किया याद

smriti irani talks about struggle reveals ekta kapoor tore her contract after astrologer - smriti irani talks about struggle reveals ekta kapoor tore her contract after astrologer
smriti irani on struggle days: स्मृति ईरानी टीवी एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी विरानी का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। राजनीति में एंट्री के बाद स्मृति ईरानी ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि एक ज्योतिषी के कहने पर एकता कपूर ने उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम दिया था। इससे पहले वह मैकडॉनल्ड्स में 1800 रुपए प्रति महीने पर काम करती थीं। 
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा, पर्सनालिटी की वजह से मुझे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम नहीं मिला था। एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी बैठे थे जिन्होंने मुझे दूर से देखा और मुझे रोकने के लिए कहा था। ज्योतिषी का नाम जनार्दन था और उन्होंने कहा कि मैं एक दिन बहुत बड़ी स्टार बनूंगी। 
 
स्मृति ईरानी ने कहा, मैं वहां किसी की बहन का रोल साइन करने के लिए गई थी। मुझे नहीं पता था पर्दे के पीछे एकता पंडित के साथ बैठी हैं। मैं तो एक दूसरे शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी। ज्योतिषी की बात सुन एकता तुरंत मेरे पास आईं और पूछा कि मैं कौन सा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आई हूं।
 
अपनी सैलरी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा, कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से मुझे एक दिन के 1200-1300 मिलते थे। उस वक्त मैं मैकडॉनल्ड्स में नौकरी कर रही थी। वहां पर मेरी महीने की कमाई 1800 रुपए थी। मैं वह सफाई वाली का काम करती थी। तो दिन के 1200 मिलना बहुत बड़ी बात थी। तब मेरे पास कोई पक्की नौकरी नहीं थी। 
 
स्मृति ईरानी ने कहा, एकता कपूर वह कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और 1800 रुपए प्रति दिन की सैलरी पर मुझे तुलसी विरानी के रोल में कास्ट करने का फैसला किया। यह देख मैं चौंक गई थी। जहां मैं बर्तन धोकर महीने का 1800 रुपए कमाती थी, अब मुझे हर दिन 1800 रुपए मिलने वाले थे। यह पल वाकई मेरे लिए बहुत खास था। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने लॉटरी जीत ली हो।
ये भी पढ़ें
ईशान सिंह मन्हास ने रायसिंघानी vs रायसिंघानी के साथ अपने ओटीटी डेब्यू के बारे