शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actress Mohena Kumari Singh Announces 2nd Pregnancy flaunts her baby bump in video
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (14:58 IST)

मोहिना कुमारी के घर फिर गूंजेगी किलकारियां, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं पूर्व एक्ट्रेस

Mohena Kumari will become a mother for the second time
Mohena Kumari pregnancy: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने भले ही शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब मोहिना कुमारी ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। 
 
दरअसल, मोहिना कुमारी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। मोनिहा ने अनोखे अंदाज में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। सुयश रावत संग 14 अक्टूबर 2019 को शादी के बंधन में बंधने के 3 साल बाद मोहिना ने 15 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।
 
मोहिना ने सोशल मीडिया पर 'आओगे जब तुम ओ साजना' गाने पर क्लासिकल डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पिंक कलर के सूट में मोहिना काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही वह अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। 
 
इस वीडियो के साथ मोहिना ने लिखा, मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि यह सब उतना ही आनंदमय होगा जितना कि गाना वादा करता है। 
 
उन्होंने लिखा, अपने पहले बच्चे के जन्म का अनुभव करने के बाद, ये शब्द और अधिक समझ में आए मेरे लिए। हमारे जीवन में आने वाले अयांश ने हमारे जीवन को सुंदर और समृद्ध बनाया है। मैं इन शब्दों को आंदोलन के माध्यम से जीवन में लाना चाहती थी, क्योंकि मैं नई खुशियों के आने का इंतजार कर रही हूं। 
 
बता दें कि मोहिना सिंह कुमारी रीवा की रॉयल फैमिली से संबंध रखती हैं। वह रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। उन्होंने 14 अक्टूबर 2019 को पॉलिटिशियन और राजनेता सुयश रावत संग शादी की थी। 
 
ये भी पढ़ें
Bade Miyan Chote Miyan का गाना Wallah Habibi हुआ रिलीज, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट आई नजर