गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiran rao reveals aamir khan started dating post lagaan she did not break aamir house
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (12:09 IST)

क्या किरण राव की वजह से टूटी थी आमिर खान की पहली शादी? 19 साल बाद एक्स वाइफ ने बताया सच

आमिर ने किरण राव संग 2005 में दूसरी शादी रचाई थी

kiran rao reveals aamir khan started dating post lagaan she did not break aamir house - kiran rao reveals aamir khan started dating post lagaan she did not break aamir house
kiran rao on aamir khan first divorce : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आमिर खान दो शादी रचाई है, लेकिन उनकी दोनों शादियां नाकाम रही हैं। हालांकि तलाक के बाद भी वह अपनी दोनों एक्स वाइव्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं। 
 
आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता संग रचाई थी। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद आमिर ने किरण राव संग 2005 में दूसरी शादी रचाई। लेकिन आमिर और किरण का भी 2021 में तलाक हो गया। आमिर और किरण की पहली मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर 2002 में हुई थी।
 
फिल्म 'लगान' के रिलीज के एक साल बाद ही आमिर और किरण का तलाक हो गया था। इस वजह से कयास लगाए जाते हैं कि किरण राव संग रिलेशनशिप की वजह से ही आमिर खान की पहली शादी टूटी थी। अब एक इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने इस पर रिएक्शन दिया है। 
 
जूम को दिए इंटरव्यू के दौरान किरण राव ने कहा, कई लोगों को लगता है कि मैं और आमिर खान लगान के सेट पर कनेक्ट हुए थे। लेकिन ऐसा नहीं था। हम दोनों स्वदेश मूवी के समय साथ आए थे। आमिर उस वक्त 'मंगल पांडे' की शूटिंग कर रहे थे। हमने आशुतोष गोवारिकर के साथ कुछ कमर्शियल शूट किए थे। तब आमिर और मैं कनेक्ट हुए थे।
 
किरण राव ने कहा, यह सब लगान फिल्म के 3-4 साल बाद हुआ था। मैं इस बीच उनके टच में नहीं थी। लगान मूवी के वक्त हमने मुश्किल से बात की होगी। तब मैं किसी और के साथ रिलेशन में थी। आमिर और मैं जब 2004 में बाहर गए तो हर किसी को लगा कि हमारा रिश्ता लगान के वक्त शुरू हुआ, जिसकी वजह से आमिर का तलाक हुआ। लेकिन यह फैक्ट गलत है। 
 
वहीं किरण राव ने यह भी बताया ‍कि आमिर खना संग रिश्ता बचाने के लिए उन्होंने काउंसलिंग की मदद ली थी। लेकिन, फिर भी उनका रिश्ता नहीं टिक पाया। किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी की थी। इसके बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे। इस शादी से इनका एक बेटा आजाद है। 
 
ये भी पढ़ें
Urvashi Rautela की फिल्म JNU का पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म