गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. meera chopra marries rakshit kejriwal wedding photos goes viral
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (10:36 IST)

Priyanka-Parineeti की कजिन मीरा चोपड़ा शादी के बंधन में बंधी, जयपुर में लिए सात फेरे

मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की

meera chopra marries rakshit kejriwal wedding photos goes viral - meera chopra marries rakshit kejriwal wedding photos goes viral
Meera Chopra wedding: प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने 12 मार्च को बिजनेसमैंन रक्षित केजरीवाल संग जयपुर के 'ब्यूना लग्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट' में शादी रचाई है। इस शादी में कपल के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए।
 
मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में मीरा चोपड़ा फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ रेडल कलर का लहंगा पहने दिख रही हैं, जिस पर गोल्डन बूटी वर्क किया गया है। 
 
मीरा चोपड़ा ने अपने लहंगे के सात मैचिंग ब्लाउज और डबल दुपट्टा कैरी किया है। दुल्हन के जोड़े में मीरा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं रक्षित केजरीवाल व्हाइट कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं। तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। 
इन तस्वीरों के साथ मीरा ने कैप्शन लिखा, हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें। हर जन्म तेरे साथ।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग MeRa भी लगाया है।
 
मीरा और रक्षित की शादी के फंक्शन 11 मार्च से शुरू हुआ था। सबसे पहले मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी हुई थी। मीरा की शादी में उनकी कजिन बहनें प्रियंका, परिणीति और मन्नारा चोपड़ा नहीं पहुंचीं। 
 
बता दें कि मीरा चोपड़ा हिंदी के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ घोस्ट्स, सेक्सन 375, 1920 लंदन जैसी फिल्मों में काम किया है।  
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में किस्मत अजमाने इंग्लैंड से भारत आई थीं Geeta Basra