गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan deol joined with sunny deol in movie lahore 1947

लाहौर 1947 में अब सनी देओल के साथ करण देओल भी आएंगे नजर

karan and sunny deol
आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्म 'लाहौर, 1947' जब से अनाउंस हुई है तब से लोगों का ध्यान खींच रही है। 
 
कुछ दिन पहले ये ख़ुलासा हुआ था कि सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने 'लाहौर 1947' में एक अहम किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और हाल ही में एक रोमांस अपडेट में ये जानकारी मिली है कि करण उस रोल के लिए फाइनल हो गए हैं, जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था।
 
फिल्म में एक्टर जावेद का रोल करेंगे और इस रोल के बारे में आमिर खान ने कहा, "मुझे खुशी है कि करण देओल ने जावेद के अहम रोल के लिए अच्छी तैयारी की है। उनकी मासूमियत, उनकी ईमानदारी बहुत कुछ सामने आएगी।"
 
आमिर खान ने आगे कहा, "करण ने सच में मेहनत की है, आदिशक्ति के साथ वर्कशॉप किए हैं, राज के साथ रिहर्सल्स किए हैं और इसमें अपना सब कुछ दे रहे हैं। जावेद एक बहुत ही अच्छा पार्ट है, एक चैलेंजिंग पार्ट है, और मुझे यकीन है कि राज संतोषी के डायरेक्शन में, करण इसे बहुत अच्छे से निभाएंगे।"
 
आमिर खान प्रोडक्शंस और राज कुमार संतोषी अपनी फिल्मों में शानदार कास्ट के लिए जाने जाते हैं, और लाहौर 1947 जैसे शानदार प्रोजेक्ट की कास्टिंग को लेकर हर बिताते दिन के साथ उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ये कहना गलत नहीं होगा की दर्शकों को फिल्म में अनेक शानदार टैलेंट्स को देखने का मौका मिलेगा।
 
इसके अलावा, राजकुमार संतोषी ने लाहौर 1947 के कैमरामैन के रूप में बेहद टैलेंटेड संतोष सिवन को चुना है, जिन्हें कान्स में पियरे एंजनीक्स ट्रिब्यूट से सम्मानित किया गया है।
 
वहीं, 'लाहौर 1947' के बारे में बात करे तो, आमिर खान बतौर प्रोड्यूसर अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तले फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। जबकी माहिर निर्देशक राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे, और सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी बतौर लीड नजर आएगी।
ये भी पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि 'दादीसा' अनिता राज रोजाना सेट पर जाने का करती हैं इंतजार