सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. DDharmendra and Hema Malini first meeting and film Aasmaan Mahal

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात और फिल्म आसमान महल

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात और फिल्म आसमान महल - DDharmendra and Hema Malini first meeting and film Aasmaan Mahal
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड की उन जोड़ियों में गिनी जाती है जिनके बीच गहरा प्यार है। उम्र के इस मोड़ पर भी दोनों की मोहब्बत देखते ही बनती है। इसके साथ ही यह हिंदी फिल्म इतिहास की सर्वाधिक लोकप्रिय जोड़ी में से एक है। 
 
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हिट फिल्म की गारंटी मानी जाती थी क्योंकि दर्शकों को इन दोनों को साथ देखना बहुत पसंद था। धरम-हेमा के बाद किसी भी जोड़ी के प्रति ऐसी दीवानगी नहीं देखी गई। 
 
दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। एक-दूसरे को अच्छे से जानने लगे। फिर दिल दे बैठे और बात शादी पर जाकर ही रूकी। इसके बाद की सारी बातें तो सभी जानते हैं, लेकिन एक जानकारी बहुत कम लोगों को होगी और वो ये कि धर्मेन्द्र और हेमा की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी? 
 
हीमैन धर्मेन्द्र और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की पहली मुलाकात के.अब्बास की कला फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर पर हुई थी। 
 
सिनेमाघर में एक कॉर्नर की सीट पर हेमा बैठी थी। धर्मेन्द्र जैसे ही थिएटर में अंदर घुसे अकेली हसीना को देखा तो देखते ही रह गए थे। शायद पहली नजर में ही ही-मैन धरम स्वप्न सुंदरी को दिल दे बैठे थे। शायद वहीं से प्यार के पौधे का अंकुरण हुआ था।