मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dharmendra wants daughter Esha Deol to rethink separation from Bharat Takhtani
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (11:21 IST)

बेटी ईशा देओल के तलाक के फैसले से दुखी हैं पिता धर्मेंद्र, दोबारा विचार करने की दी सलाह!

ईशा देओल ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी की थी

Dharmendra wants daughter Esha Deol to rethink separation from Bharat Takhtani - Dharmendra wants daughter Esha Deol to rethink separation from Bharat Takhtani
Esha Deol Bharat Takhtani divorce: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं। ईशा और भरत बचपन के दोस्त थे। दोनों 2012 में शादी रचाई थी। शादी के 12 साल बाद दोनों ने आपसी सहमती से तलाक लेने का फैसला किया।
 
ईशा और भरत तखतानी के अलग होने पर धर्मेंद्र बेहद दुखी हैं। धर्मेंद्र चाहते हैं कि ईशा और भरत अलग होने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। 

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटी ईशा तलाक के अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। किसी भी अन्य पिता की तरह धर्मेंद्र अपनी बेटी के जीवन में हाल की घटनाओं से कूल नहीं हैं।
 
सूत्र ने कहा, 'कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते। यहां तक कि धर्मेंद्र ने अपनी बेटी ईशा और भरत को समझाने की कोशिश भी की थी। लेकिन दोनों नहीं माने। ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि ईशा इस पर पुनर्विचार करें।
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि माता-पिता के तलाक के बाद धर्मेंद्र को अपने ग्रैंड-चिल्ड्रेन के भविष्य की भी चिंता रहती है। ईशा की बेटियां मातृ व पैतृक परिवारों के करीब हैं और वह उनके बारे में चिंतित हैं। धरम को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो उन्हें इसे करना चाहिए।
 
बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी की थी। साल 2017 में उन्होंने अपनी पहली बेटी राध्या का स्वागत किया था। इसके बाद कपल 2019 में दूसरी बार एक और बेटी मिराया के माता-पिता बने थे। 
 
ये भी पढ़ें
बाबा निराला बनकर फिर लौटेंगे बॉबी देओल, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज आश्रम 4