• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone to judge an upcoming fashion show Glam Fame Season 1
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (16:00 IST)

Glam Fame Season 1 को जज करेंगी सनी लियोनी, शुरू हुए ऑडिशन

सनी लियोनी ईशा गुप्ता और नील नितिन मुकेश के साथ शो को जज करेंगी

Sunny Leone to judge an upcoming fashion show Glam Fame Season 1 - Sunny Leone to judge an upcoming fashion show Glam Fame Season 1
Glam Fame Season 1: एक्ट्रेस और मॉडल सनी लियोनी कई रियलिटी शो का चेहरा रह चुकी हैं। अब, एक्ट्रेस 'ग्लैम फेम सीज़न 1' के साथ वापस आ गई हैं। सनी लियोनी ईशा गुप्ता और नील नितिन मुकेश के साथ शो को जज करेंगी, जो इस आगामी शो के साथ प्रत्याशा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 
 
इस शो में डब्बू रत्नानी, रोहित खंडेलवाल, दिनेश शेट्टी और संतोषी शेट्टी के साथ कुछ सबसे प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं। ग्लैम फेम शो और जियो सिनेमा के एक सोशल मीडिया पेज ने इस अनाउंसमेंट के साथ पोस्ट साझा किया कि ऑडिशन रजिस्ट्रेशन्स पहले ही शुरू हो चुके हैं।
 
ग्लैम फेम शो उन टैलेंट्स के लिए एक प्रसिद्ध प्लेटफार्म है, जो ग्लैम और फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं और ग्लोबल स्टेज पर अपनी क्रिएटिविटी और पैशन का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
 
कुछ दिन पहले, एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें कहा गया था, मीट आवर जज सनी लियोनी फ़ॉर द ग्लैम फेम सीजन 1। लाइट्स अप, ग्लैम ऑन। सनी लियोनी इज ऑल सेट टू जज द ग्लैम फेम सीजन 1। गेट रेडी फ़ॉर ए सीजन फील्ड विथ ग्लिटज, ग्लैम एंड प्योर स्टार पावर!
 
सनी लियोनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'ग्लैम फेम' के अलावा सनी लियोनी अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'कैनेडी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जब अभिषेक बच्चन ने काट दिए थे बहन श्वेता के बाल, इस तरह जाती थीं स्कूल