• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. udaan fame actress kavita chaudhary passes away at the age of 67
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (13:06 IST)

दूरदर्शन के शो उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन, हार्ट अटैक की वजह से गई जान

udaan fame actress kavita chaudhary passes away at the age of 67 - udaan fame actress kavita chaudhary passes away at the age of 67
Photo Credit : Twitter
Kavita Chaudhary passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 1989 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर सीरियल 'उड़ान' की एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है। कविता ने इस शो में आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। 
 
खबरों के अनुसार कविता चौधरी का निधन 67 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। उन्होंने अमृतसर में आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस काफी सदमे में हैं। लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे है। 
 
कविता चौधरी बीते कुछ सालों से कैंसर से भी जूझ रही थीं। अमृतसर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कविता चौधरी एक्ट्रेस के साथ-साथ निर्देशक भी थीं। 
 
टीवी सीरियल 'उड़ान' में एक्टिंग के साथ ही कविता ने इसका लेखन और निर्देशन भी ‍किया था। यह शो उनकी बहन आईपीएस ऑफिसर कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था। इसके अलावा उन्होंने शो 'योर ऑनर' का भी निर्माण किया था। 
 
ये भी पढ़ें
बादशाह के गाने पर फिर डांस करेंगी नोरा फतेही, गर्मी क्लब के लिए हो जाइए तैयार