गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhojpuri actress Rani Chatterjee took a break from social media
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (10:42 IST)

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बताई यह वजह

ग्राम पर रानी चटर्जी के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं

Bhojpuri actress Rani Chatterjee took a break from social media - Bhojpuri actress Rani Chatterjee took a break from social media
Rani Chatterjee social media break: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। लेकिन अब रानी चटर्जी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है।
 
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि वह कब वापसी करेंगी। 
 
रानी चटर्जी ने लिखा, मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि मैं कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। इसके पीछे वजह ये है कि मैं बोर हो गई हूं। मुझे लग रहा है कि अब इस आदत को सुधारना जरूरी हो गया है। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मैं बहुत जल्द वापसी आऊंगी जब मेरा मन करेगा। मैं आप सभी को बहुत मिस करने वाली हूं। मैं अब बस कुछ दिनों के लिए गायब होना चाहती हूं। 
 
रानी चटर्जी के इस फैंसले से उनके फैंस काफी निराश हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हम भी आपको मिस करेंगे।', एक अन्य ने लिखा, 'खूब आराम करों और खुश होकर वापस आओ... हम तुम्हें मिस करेंगे।' 
 
बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने साल 2004 में 'ससुरा बड़ा पैसेवाला' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर रानी चटर्जी के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
 
ये भी पढ़ें
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन हुए शुरू, परिवार के साथ होने वाले पति के घर ढोल नाइट में पहुंचीं एक्ट्रेस