• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh jackky bhagnani wedding functions begins with dhol night
Last Updated : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (11:25 IST)

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन हुए शुरू, परिवार के साथ होने वाले पति के घर ढोल नाइट में पहुंचीं एक्ट्रेस

कपल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेगा

rakul preet singh jackky bhagnani wedding functions begins with dhol night - rakul preet singh jackky bhagnani wedding functions begins with dhol night
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेगा। रकुल और जैकी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। 
 
जैकी भगनानी के 15 फरवरी की रात को मुंबई स्थित अपने घर पर एक ढोल पार्टी रखी। इस शादी में रकुल प्रीत सिंह और उनकी फैमिली ने भी शिरकत की। रकुल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में रकुल प्रीत सिंह अपने माता-पिता और भाई के साथ कार में नजर आ रही हैं। रकुल डायमंड चोकर नेकपीस और साड़ी पहने दिख रही हैं। 
 
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को साउथ गोवा के एक लग्जरी होटल में शादी रचाने वाले हैं। दोनों की शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। शादी से पहले यह कपल अपने दोस्तों के साथ थाइलैंड में बैचरल पार्टी एंजॉय करने पहुंचा था। 
 
ये भी पढ़ें
ईशा मालवीय-समर्थ के ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार का पोस्ट, लिखा- मैं तुझे उतना ही चाहता हूं...