मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After rumours of Isha Malviya Samarth Jurel split Abhishek Kumar shares a cryptic post on relationships and lover
Last Updated : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (11:47 IST)

ईशा मालवीय-समर्थ के ब्रेकअप की खबरों के बीच एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार का पोस्ट, लिखा- मैं तुझे उतना ही चाहता हूं...

बिग बॉस में ईशा एक्स अभिषेक कुमार और करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के साथ नजर आई थीं

After rumours of Isha Malviya Samarth Jurel split Abhishek Kumar shares a cryptic post on relationships and lover - After rumours of Isha Malviya Samarth Jurel split Abhishek Kumar shares a cryptic post on relationships and lover
Abhishek Kumar Post: 'बिग बॉस 17' के घर में ईशा मालवीय ने अपनी लव लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इस शो में वह अपने एक्स अभिषेक कुमार और करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल के साथ नजर आई थीं। समर्थ की शो में एंट्री से पहले ईशा अभिषेक के काफी करीब आ गई थीं।
 
हालांकि जब समर्थ ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री की तो ईशा ने पाला बदल लिया और उनके करीब आ गईं। हालांकि 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद समर्थ और ईशा को कभी साथ नहीं देखा गया। इसके बाद से कहा जा रहा है कि उनका ब्रेकअप हो गया है। 
 
वैलेंटाइन डे के मौके पर भी समर्थ ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से उनके ब्रेकअप की खबरों को और हवा मिल गई। उन्होंने लिखा था, कुछ लोग काम में इतने बिजी होंगे कि सबसे मिलने का, पोस्ट करने का वक्त है, लेकिन अपनों से नहीं, वैसे भी आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन डे, भगवान आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दे।
 
वहीं अब समर्थ और ईशा के ब्रेकअप की खबरों के बीच अभिषेक कुमार ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसे देखकर लग रहा है कि वह ईशा को नहीं भूल पाए हैं और उनकी याद अभी भी दिल में हैं। 
 
अभिषेक कुमार ने लिखा, 'मैं तुझे उतना ही चाहता हूं अब भी। तुझे खोना नहीं चाहता कभी भी। पर अब जब मैं तुझे नहीं चाहिए। मेरी आवाज रह रही है दबी सी।' अभिषेक की पोस्ट देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह ईशा के लिए ही लिखा है। 
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान का मजाक उड़ाते थे सलमान खान, जॉनी लीवर ने खोला राज