• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. johnny lever says salman khan is moody he used to mock shahrukh khan
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (12:14 IST)

शाहरुख खान का मजाक उड़ाते थे सलमान खान, जॉनी लीवर ने खोला राज

जॉनी लीवर ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है

johnny lever says salman khan is moody he used to mock shahrukh khan - johnny lever says salman khan is moody he used to mock shahrukh khan
Johnny Lever Interview: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। जॉनी लीवर ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने शाहरुख और सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। 
 
जॉनी लीवर ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ इंटरव्यू में फिल्म 'करण अर्जुन' में शाहरुख और सलमान संग काम करने का अनुभव बताया है। उन्होंने बताया कि दोनों खान्स के मिजाज में क्या फर्क है। जॉनी ‍लीवर ने बताया कि शाहरुख और सलमान के काम करने का तरीका एकदम अलग है। 
 
शाहरुख का जिक्र करते हुए जॉनी ने कहा कि वो आदमी अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा है। हमने जब साथ में बाजीगर में काम किया था तब मैं शाहरुख से ज्यादा फेमस था। शूटिंग के दौरान भी लोग मुझे ज्यादा जानते थे। मैं तब एक स्टार हुआ करता था। 
 
'करण अर्जुन' के बारे में बात करते हुए जॉनी ने कहा, शाहरुख खान सेट पर बार-बार रिहर्सल करते रहते थे। वहीं सलमान अपना टेक चुटकियों में निपटा लेते हैं। शाहरुख की वजह से उन लोगों को रीटेक लेने पड़ते थे। वह बार-बार सीन करते थे।
 
जॉनी लीवर ने कहा, शाहरुख भलेही होटल वापस आ जाएं उनकी रिहर्सल बंद नहीं होती थी। इस बात का सलमान मजाक उड़ाते थे। शाहरुख अपना काम बेहद सीरियस होकर करते हैं। वहीं सलमान खान मूडी हैं। सलमान किसी बात की फिक्र नहीं करते हैं। सलमान कहते थे, वह (शाहरुख) अभी भी कर रहे हैं, मैं अपना हिस्सा करके निकल जाऊंगा।
 
ये भी पढ़ें
दूरदर्शन के शो उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन, हार्ट अटैक की वजह से गई जान