शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after animal success tripti dimri increases her fees for bhool bhulaiyaa 3
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:58 IST)

Tripti Dimri के बढ़े भाव, Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए चार्ज कर रहीं इतनी फीस!

तृप्ति डिमरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ भी नजर आने वाली हैं

after animal success tripti dimri increases her fees for bhool bhulaiyaa 3 - after animal success tripti dimri increases her fees for bhool bhulaiyaa 3
Tripti Dimri increased fees: फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की पॉपुलिरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ इंटिमेट सीन देखर तृप्ति ने नेशनल क्रश का टैग भी हासिल किया है। एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी के पास कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। 
 
तृप्ति डिमरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ भी नजर आने वाली हैं। खबर है कि इस फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी अच्छी खासी फीस ले रही हैं। उन्होंने अपनी फीस में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। 
 
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी के ना सिर्फ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़े हैं। बल्कि उन्होंने अपनी फीस भी डबल कर दी है। इसकी एक वजह यह भी बताई जा ही है कि वह 'भूल भुलैया 3' में पूरा किरदार निभा रही हैं ना कि एनिमल की तरह छोसा सा रोल करेंगी।

 
खबरों के अनुसार भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने भी तृप्ति को उनकी मुंह मांगी फीस दे दी क्योंकि उनकी फीस प्रोडक्शन बजट के अंदर ही थी। तृप्ति एक समय में एक ही फिल्म कर रही हैं और उन्हें टॉप तक पहुंचने की कोई जल्दी नहीं है। तृप्ति उन एक्ट्रेसेस में से नहीं हैं जो सक्सेस रेट के अनुसार काम करते हैं, लेकिन अपने टैलेंट के हिसाब से वो अपने फिल्म मेकर्स से डिमांड भी रखती हैं।
 
खबरों के अनुसार तृप्ति डिमरी ने फिल्म 'एनिमल' के लिए 40 लाख रुपए चार्ज किए थे। अब वह 80 लाख रुपए ले रही है। वहीं कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' के लिए 34-50 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने किरण राव की Laapataa Ladies की तारीफ में पढ़े कसीदे, लेकिन कर दी ये Mistake