गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday rohit shetty net worth and known facts
Last Updated : गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:00 IST)

कभी रोहित शेट्टी करते थे तब्बू की साड़ियां प्रेस, आज इतने करोड़ के हैं मालिक

रोहित ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'फूल और कांटे' के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी

happy birthday rohit shetty net worth and known facts - happy birthday rohit shetty net worth and known facts
rohit shetty birthday : बॉलीवुड के फेमस निर्देशक और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी 14 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के पिता बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थे। रोहित ने 17 साल की उम्र में अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

रोहित शेट्टी ने साल 2003 में अजय देवगन की फिल्म जमीन से निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने कॉमेडी फिल्म गोलमाल डायरेक्ट की, ये उनकी पहली हिट फिल्म थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। 
 
रोहित शेट्टी के लिए यह सफर आसान नहीं रहा, शुरुआती दिनों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जब रोहित शेट्टी ने काम करना शुरू किया तब उन्हें केवल 35 रुपए मिलते थे। कई बार उन्हें खाने और ट्रैवल के बीच किसी एक को चुनना पड़ता था। 
 
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'हकीकत' में रोहित शेट्टी को एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियां प्रेस करने के लिए असाइन किया गया था। इतना ही नहीं रोहित काजोल के स्पॉटबॉय भी रह चुके हैं और उन्हें टच अप दिया करते थे। 
 
रोहित शेट्टी की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपए है। रोहित शेट्टी के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। रोहित शेट्टी बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ की फिल्म दी है। वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में से एक हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इंटरनेट सेंसेशन Urfi Javed करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, Love Sex Aur Dhokha में निभाएंगी अहम किरदार!