गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput sister shweta singh kirti appeals pm modi progress cbi investigation
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (14:54 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, बोलीं- 45 महीने बीत गए, अब तक खोज रहे जवाब...

श्वेता ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने भाई की मौत की सीबीआई जांच में तेजी लाने की लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया

sushant singh rajput sister shweta singh kirti appeals pm modi progress cbi investigation - sushant singh rajput sister shweta singh kirti appeals pm modi progress cbi investigation
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। एक्टर के निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सुशांत के निधन को 4 साल होने वाले हैं लेकिन अभी भी मौत की गुत्थी अनसुलझी है। सुशांत का परिवार और फैंस उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए मुहीम चलाते रहते हैं। 
 
वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई की मौत की सीबीआई जांच में तेजी लाने की लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने सुशांत के निधन के बाद से 45 महीने की लंबी अवधि पर प्रकाश डाला और जांच एजेंसी से अपडेट की कमी पर अफसोस जताया।
 
इस वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा, मेरे भाई सुशांत सिंह राजपतू के निधन को 45 महीने हो गए हैं, और हम अभी भी जवाब ढूंढ रहे हैं। पीएम मोदी जी, कृपया हमें सीबीआई जांच की प्रगति जानने में मदद करें। सुशांत के लिए न्याय हमारी गुहार है। 
वीडियों में श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा, ये मैसेज वो प्रधानमंत्री के नाम शेयर कररही हैं। मैं आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई को गुजरे 45वां महीना है और हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अभी भी कोई अपडेट नहीं है। मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप का निवेदन करती हूं। क्योंकि एक परिवार और एक देश के तौर पर हम इस केस से जुड़े बहुत सारे अनसुलझे सवालों का जवाब खोज रहे हैं। 
 
श्वेता ने कहा, आपके हस्तक्षेप से हमें बहुत मदद होगी ये जानने में कि सीबीआई अपनी जांच में कहां तक पहुंची है। इससे न्याय व्यवस्था में भी हमारा विश्वास मजबूत होगा। और इससे दुख से गुजर रहे बहुत सारे दिलों को शांति मिलेगी, जो सुकून खोज रहे है और इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि 14 जून को क्या हुआ था। 
 
ये भी पढ़ें
मडगांव एक्सप्रेस से सिर्फ डायरेक्शन में ही नहीं, सिंगिंग की शुरुआत भी कर रहे कुणाल खेमू, गाया फिल्म का यह गाना