अनुपम खेर पहुंचे देहरादून, सीएम पुष्कर धामी से की मुलाकात
Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बीते दिन उत्तराखंड के देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्मांकन एवं फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के लिए देश और दुनिया के सबसे सुंदर एवं अच्छे गंतव्य हैं। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, हर्षिल और फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखंड में हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरी-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं।
It was a privilege and an honour to meet the Hon. Chief Minister of #Uttarakkhand Shri. PushkarDhami ji in his office in #Dehradun. Congratulated him and his team for successfully evacuating 41 workers from #Silkyaratunnel. And also spoke to him about the great possibilities the… pic.twitter.com/bFbWSSLG5Z
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं व वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं प्रदेश में संचालित कर रही है। उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है।
अनुपम खेर ने सीएम धामी संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, माननीय से मिलना सौभाग्य और सम्मान की बात थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी देहरादून में अपने कार्यालय में। टनल से 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी।
अनुपम खेर ने लिखा, उनसे राज्य उत्तराखंड में विभिन्न खूबसूरत स्थानों पर शूटिंग के लिए मौजूद अपार संभावनाओं के बारे में भी बात की। गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए धन्यवाद सर।