शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. producer vijay kiragandur breaks silence on clash of prabhas salaar and shahrukh khan dunki
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (11:21 IST)

शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ क्यों रिलीज हो रही प्रभास की फिल्म, 'सालार' के मेकर्स ने बताई वजह

शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ क्यों रिलीज हो रही प्रभास की फिल्म, 'सालार' के मेकर्स ने बताई वजह | producer vijay kiragandur breaks silence on clash of prabhas salaar and shahrukh khan dunki
Dunki and Salaar clash: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं इसके अगले दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 
 
ऐसे में दो बिग स्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने से हर कोई हैरान है। शाहरुख अपनी फिल्म की रिलीज डेट कई महीनों पहले ही अनाउंस कर चुके थे। इसके बावजूद सालार के मेकर्स ने डंकी के सामने अपनी फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया है। 
 
जब मेकर्स ने 'सालार' की नई रिलीज डेट की घोषणा की तो काफी सवाल भी उठे थे कि आखिर पहले से तय 'डंकी' के सामने 'सालार' को रिलीज करने की क्या वजह है? अब फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने इस क्लैश की वजह का खुलासा किया है। 
 
सालार पहले 28 सितंबरको रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म का वीएफएक्स का काम बाकी होने की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए विजय किरगंदुर ने बताया कि वे 'डंकी' और 'सालार' का टकराव नहीं चाहते थे। 
 
विजय ने कहा, हमें सितंबर 2023 से मई 2024 तक नई डेट्स देखनी शुरू कीं। हमें जो डेट फायदेमंद लगी और जिसमें लंबा वीकेंड था वो 22 दिसंबर थी। हालांकि इसी डेप पर एक बॉलीवुड फिल्म और दूसरी भाषाओं की फिल्में रिलीज हो रही थीं। हमने एनालाइज किया कि 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक 10 दिन का हॉलिडे पीरियड है। 
 
उन्होंने कहा, इस समय लोग बड़ी संख्या में थिएटर्स में पहुंचेगे इस तरह हमने 'सालार' के लिए 22 दिसंबर की डेट लॉक की। पोंगल पर फिल्म रिलीज करने का आइडिया इसलिए सही नहीं था क्योंकि इस समय तेलुगु और तमिल फिल्मों की भीड़ रहती है। 
 
विजय ने बताया कि उनका प्रोडक्शन हाउस ज्योतिष में बहुत विश्‍वास रखता है और इस लिहाज से भी 22 दिसंबर एक अच्छी डेट थक्ष। हमनें अपने विश्वास के आधार पर डेट अनाउंस की। पिछले 10-12 सालों से हम इसी तरह डेट्स अनाउंस करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। 
 
बता दें कि फिल्म 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन मुख्य किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यह चटपटा चुटकुला पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे : ICU में भूत-प्रेत का साया