शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahesh bhatt praises shantala releasing on 15 december
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (15:29 IST)

महेश भट्ट ने की 'शांतला' की तारीफ, बोले- गेम चेंजर साबित होगी फिल्म

महेश भट्ट ने की 'शांतला' की तारीफ, बोले- गेम चेंजर साबित होगी फिल्म | mahesh bhatt praises shantala releasing on 15 december
Mahesh Bhatt praised Shantala: फिल्म शांतला पूरे भारतवर्ष में आगामी 15 दिसंबर को एकसाथ हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने जा रही है। फिल्म शांतला की रिलीजिंग के पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म से जुड़े कलाकार और तकनीशियन के अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
 
इस मौक़े पर महेश भट्ट ने फिल्म शांतला को लेकर कहा कि अल्ट्रा कॉमर्शियल दौर में यह फिल्म एक गेम चेंजर साबित होगी, और निकट भविष्य में इसकी देखादेखी अनेकों फिल्में इसी पैटर्न पर लोग बनाएंगे। एक ओर जहां लोग बेहतरीन कंटेंट को लेकर ओटीटी का रुख कर रहे हैं वहीं इस फ़िल्म को देखने के बाद लोग थियेटर की ओर पुनः लौटने लगेंगे। 
 
उन्होंने कहा, क्योंकि फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद जबरदस्त है और अश्लेषा ठाकुर ने जिस संज़ीदगी से इसको निभाया है उसे लम्बे समय तक याद किया जाएगा । यह फ़िल्म आने वाले समय मे एक मिसाल के तौर पर याद की जाएगी।
 
फिल्म शांतला के निर्देशक सिस्सू पेडिरेड्डी महेश भट्ट के सहायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा, शांतला वास्तव में बेहद खूबसूरत बनी है। और ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए हमारी फिल्म को महेश भट्ट जैसे महान फिल्ममेकर से सराहना मिलना अद्भुत है और हमने इस फ़िल्म को बनाने के लिए जो मेहनत किया है वो सफल होती हुई प्रतीत होती है।
 
इंडो अमेरिकन आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म शांतला के निर्माता डॉक्टर इरैंकि सुरेश है, निर्देशक सिस्सू पेडिरेड्डी, सलाहकार हैं के एस रामाराव, सिनेमेटोग्राफी आर रमेश ने किया है। फिल्म शांतला के प्रेजेंटर हैं इरैंकि सुब्बालक्ष्मी, जबकि संवाद साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। 
 
फिल्म शांतला में कर्णप्रिय संगीत विशाल चंद्रशेखर ने दिया है वहीं गीत भास्कर भाटला,श्रीमेंनी और कृष्ना कांत ने लिखे हैं। फ़िल्म शांतला में अश्लेषा ठाकुर के साथ निहाल, विनोद कुमार, वीणा नायर, मंजू भार्गवी , दीपक , रेखा निरोशा, फाल्गुनी, आनंद चक्रपाणी एवं शिव पार्वती ने काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
साउथ स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी श्रुति हासन