रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay oberoi as squadron leader basheer khan first look out from film fighter
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (12:32 IST)

'फाइटर' से सामने आया अक्षय ओबेरॉय का फर्स्ट लुक, निभाएंगे स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान का किरदार

'फाइटर' से सामने आया अक्षय ओबेरॉय का फर्स्ट लुक, निभाएंगे स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान का किरदार | akshay oberoi as squadron leader basheer khan first look out from film fighter
akshay oberoi first look poster: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। बीते दिनों इस फिल्म से रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक और फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया था। 
 
हाल ही में 'फाइटर' से करण सिंह ग्रोवर का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। अब मेकर्स ने फिल्म से एक और एक्टर का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। 'फाइटर' से अक्षय ओबेरॉय का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। फिल्म में वह स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान के किरदार में नजर आएंगे।
 
फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय ओबेरॉय एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म पहने दिख रहे हैं। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा, 'स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान, कॉल साइन: बैश, पदनाम: हथियार प्रणाली संचालक, इकाई: एयर ड्रेगन।'
 
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' में रितिक रोशन, दीपिका दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के साथ करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और आमिर मलिक जैसे सितारे भी सपोर्टिंग कास्ट में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की 170वीं फिल्म का टाइटल आया सामने, अमिताभ बच्चन संग आएंगे नजर