रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth 170th movie titled vettaiyan reuniting with amitabh bachchan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (12:34 IST)

रजनीकांत की 170वीं फिल्म का टाइटल आया सामने, अमिताभ बच्चन संग आएंगे नजर

रजनीकांत की 170वीं फिल्म का टाइटल आया सामने, अमिताभ बच्चन संग आएंगे नजर | rajinikanth 170th movie titled vettaiyan reuniting with amitabh bachchan
Rajinikanth 170th Movie name Vettaiyan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत सालों बाद एक साथ पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। बीते दिनों रजनीकांत की 170वीं फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री की घोषणा की गई थी। यह जोड़ी करीब 32 साल बाद किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। 
 
अब रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है। टीजे ग्नानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का नाम 'वेट्टैयन' रखा गया है। प्रोडक्शन बैनर लाइका प्रोडक्शंस ने टाइटल टीजर वीडियो में फिल्म के नाम का खुलासा किया है।
 
फिल्म के टाइटल टीजर क्लिप में रजनीकांत स्टाइलिश रूप से काले धूप के चश्मे लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं, जब शिकार जारी है, तो शिकार को गिरना ही चाहिए। इसके बाद शुबा द्वारा लिखित और गाया गया एक छोटा रैप है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने अंतिम बार साल 1991 में रिलीज फिल्म 'हम' में काम किया था। इससे पहले दोनों कलाकार फिल्म अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में साथ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता' शो में हुई नई रोशन भाभी की एंट्री, जानिए कौन हैं मोनाज मेवावाला?