गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ankita Lokhande did not charge any fee for Swatantrya Veer Savarkar
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (17:11 IST)

स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए अंकिता लोखंडे ने नहीं लिया एक भी रुपया

फिल्म में अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल ‍निभाया है

Ankita Lokhande did not charge any fee for Swatantrya Veer Savarkar - Ankita Lokhande did not charge any fee for Swatantrya Veer Savarkar
Swatantra Veer Savarkar : रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रणदीप स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में अंकिता लोखंडे ने सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल ‍निभाया है। 
 
फिल्म में अंकिता लोखंडे के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए अंकिता लोखंडे ने एक भी रुपय चार्ज नहीं किया है। 
 
इंडिया टुडे संग बाचचीत के दौरान संदीप सिंह ने बताया कि जब उन्हें सावरकर मिली तो उनके साथ कोई भी काम नहीं करना चाहता ता। वजह यह थी कि तब तक वह बहुस सा मीडिया ट्रायल फेस कर चुके थे। लोगों को लगता था कि अगर वो मेरे साथ काम करेंगे तो शायद इससे उनकी इमेज प्रभावित होगी।
संदीप सिंह ने कहा, इसके बाद मैं एक दोस्त के तौर पर अंकिता के पास गया और मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं चाहता हूं कि तुम यमुनाबाई का रोल करो तब अंकिता ने मुझसे कहा कि ठीक है, लेकिन एक शर्त है। 
 
उन्होंने कहा, अंकिता ने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए फीस नहीं लूंगी। क्योंकि मैं तुम्हारे लिए किसी रोल के लिए पैसे नहीं ले सकती। तब संदीपने मजाकियां अंदाज में कहा कि 'तब मैंने इनसे कहा कि फिर तो आप मेरे सारे रोल कर लो।'
 
अंकिता लोखंडे ने फीस नहीं लेने की वजह बताते हुए कहाल 'मैंने उनसे एक रुपया भी नहीं लिया क्योंकि संदीप मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह फिल्म लेकर मेरे पास आए थे। वह फिल्म के बजट को लेकर पहले से ही परेशान थे, मैंने उनका साथ दिया। मैं बस इस फिल्म में परफॉर्म करना चाहती थी।
ये भी पढ़ें
माधुरी दीक्षित ने मडगांव एक्सप्रेस को बताया हंसी का तड़का, शेयर ‍किया फिल्म का स्नैपशॉट