गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farah khan khan reveals unable to conceive says i kept crying in front of shahrukh khan for an hour
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (13:04 IST)

मां नहीं बन पाने पर शाहरुख के सामने घंटों रोती थीं फराह खान, 43 की उम्र में दिया तीन बच्चों को जन्म

फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी के समय हुई परेशानियों के बारे में बात की

farah khan khan reveals unable to conceive says i kept crying in front of shahrukh khan for an hour - farah khan khan reveals unable to conceive says i kept crying in front of shahrukh khan for an hour
Farah Khan : फराह खान 43 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक से तीन बच्चों की मां बनी थीं। हाल ही में फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रेग्नेंसी के समय हुई परेशानियों के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया जब शाहरुख खान उनके बच्चों को देखने आए तब अस्पताल में भगदड़ मच गई थी। 
 
नोवा फर्टिलिटी को दिए इंटरव्यू में फराह ने बताया जब वह गभर्वती हुई, तब शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' की शूटिंग कर रही थीं। शाहरुख उन्हें सेट पर कम्फर्टेबल महसूस कराते थे। उन्होंने 40 साल की उम्र के बाद आईवीएफ का चुनाव किया था, इसलिए शुरुआत में उनके हाथ कई असफलताएं लगी। उस दौरान फराह सेट पर आकर रोया करती थीं। 
 
फराह ने कहा, एक दिन मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा नहीं हुआ है। हम एक कॉमिक सीन की शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख को पता था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैं रोने वाली थी। इसलिए, उन्होंने क्रू को ब्रेक दिया और मुझे अपनी वैन में ले गए, जहां मैं एक घंटे तक रोती रही।
 
फरह खान ने बताया कि जब उनकी डिलीवरी हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे और यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। शाहरुख उनसे मिलने आए, इसके बारे में बताते हुए फराह ने कहा, शाहरुख उसी दिन अस्पताल आए और वहां भगदड़ मच गई। मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आए थे और शाहरुख खड़ा है।
 
बता दें कि फराह खान ने दिसंबर 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी। उन्होंने 2008 में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया। 
 
ये भी पढ़ें
अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग रचाई गुपचुप शादी, तेलंगाना में लिए सात फेरे!