बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday ram charan interesting facts about south star
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (11:33 IST)

एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं राम चरण, एयरलाइंस कंपनी के हैं मालिक

राम चरण ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई

happy birthday ram charan interesting facts about south star - happy birthday ram charan interesting facts about south star
Ram Charan Birthday: साउथ सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राम चरण का पूरा नाम कोनिडेला राम चरण तेजा है। एक्टर का जन्म 1985 में साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और सुरेखा के घर हुआ था। राम चरण एक्टर के साथ-साथ फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी है। पिता के सुपरस्टार होने के बावजूद राम चरण ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।
 
राम चरण ने साल 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें पहचान एसएस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' से मिली थी। राम चरण अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, इनमें रचा, नायक, येवडु, ध्रुव, रंगस्थलम और आरआरआर जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। 
 
राम चरण एक एयरलाइन्स के भी मालिक है। वह हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं। ये एयरलाइन साउथ में अपनी सर्विस देती हैं। राम चरण की हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है। राम चरण का कोनिडेल प्रोडक्शन नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है। 
 
राम चरण अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनके पास हैदराबाद की प्राइम लोकेशन पर करोड़ों का बंगला है। उनके बंगले में स्पोर्ट्स कोर्ट से लेकर स्विमिंग पूल और कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा मुंबई में भी राम चरण के पास एक आलिशान बंगला है।