मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. crew movie advance booking ticket window now open
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (10:45 IST)

Crew की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म

फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अहम भूमिका में हैं

crew movie advance booking ticket window now open - crew movie advance booking ticket window now open
Crew Movie Advance Booking: फिल्म 'क्रू' के ट्रेलर और गानों के रिलीज होने के बाद से दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को 'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की मस्ती भरी तिगड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब, बिना देरी के मेकर्स ने फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। 
 
'क्रू' की रिलीज सिर्फ 3 दिन दूर है और प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ रहा है। राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनीं 'क्रू' फ्रेश कंटेंट के साथ आ रही है। ये एक दिलचस्प कहानी वाली फिल्म है, जिसमें कॉमेडी और गड़बड़ घोटाले का बराबर तालमेल है, यह फिल्म दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी के साथ एंटरटेन करने वाली है।
 
यह फिल्म फैमिलीज के लिए परफेक्ट लंबी छुट्टी वाले वीकेंड के समय पर आ रहीं है। इसने सच में दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर डिमांड को बढ़ा दिया है। ऐसे में खुश होने वाली बात यह है कि मेकर्स ने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की खोल दी है। ऐसे में दर्शक फिल्म के लिए तीनों हसीनाओं के साथ 29 मार्च 2024 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएं।
 
क्रू के साथ एक शानदार सिनेमाई यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। राजेश ए. कृष्णन द्वारा डायरेक्टेड, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह मच अवेटेड फिल्म 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर मिस्त्री की हुई जीत, असित कुमार मोदी पर लगा 5 लाख का जुर्माना