सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan has undergone boxing training of 14 months for chandu champion
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2024 (15:08 IST)

Chandu Champion के लिए कार्तिक आर्यन कर रहे जमकर मेहनत, 14 महीनों तक ली इंटेंस बॉक्सिंग की ट्रेनिंग

Kartik Aaryan has undergone boxing training of 14 months for chandu champion - Kartik Aaryan has undergone boxing training of 14 months for chandu champion
Film Chandu Champion: साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान जैसे दो सिनेमेटिक पावरहाउस के साथ आने से बनी 'चंदू चैंपियन' साल की सिनेमेटिक स्पेक्टेकल के रूप में उभर रही है। इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर कार्तिक आर्यन हैं, जिन्होंने इस शानदार कहानी को दुनिया के सामने, बेहतर तरीके से पेश करने के लिए कुल 14 महीने की बॉक्सिंग जर्नी शुरू की है।
 
चंदू चैंपियन में अपने रोल को लेकर कार्तिक आर्यन का डेडिक्टेशन उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में साफ नजर आता है। अपने किरदार को असल बनाने के लिए उन्होंने बिना रुके 14 महीने तक बॉक्सिंग ट्रेनिंग की है। बता दें कि कार्तिक पहली बार ऐसे रोल में कदम रख रहे हैं, और इस तरह से वह इसे परफेक्ट बनाने के लिए किसी तरह को कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 
मिडिलवेट कैटेगरी में इंटेंस ट्रेनिंग के साथ-साथ, कार्तिक ने अपनी डाइट पर भी ध्यान दिया, पूरी तरह से शुगर को एलिमिनेट कर दिया, और एक बॉक्सर की फिजिक को पाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया। फिल्म की ऑथेंटिसिटी बढ़ाने के लिए, कार्तिक ने असल दुनिया के चैंपियंस के साथ रिंग शेयर कर प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में खुद को डुबो दिया है।
 
'चंदू चैंपियन' को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, इसकी आकर्षक कहानी, ग्रैंड स्केल और दिलचस्प आधार दर्शकों की कल्पना को लुभाने वाला है। यह सिनेमाई मास्टरपीस सिर्फ कार्तिक और कबीर का पहला कॉलेबोरेशन ही नहीं है, बल्कि सत्यप्रेम की कथा जैसी सुपरहिट के बाद उनका साजिद नाडियाडवाला के साथ रियूनियन भी है। 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
राम चरण के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, गेम चेंजर का पहला गाना जारागंडी हुआ रिलीज