गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Madhuri Dixit calls film Madgaon Express a laugh riot
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (17:20 IST)

माधुरी दीक्षित ने मडगांव एक्सप्रेस को बताया हंसी का तड़का, शेयर ‍किया फिल्म का स्नैपशॉट

फिल्म अपने मजेदार कंटेंट और दमदार कास्ट की परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही

Madhuri Dixit calls film Madgaon Express a laugh riot - Madhuri Dixit calls film Madgaon Express a laugh riot
Film Madgaon Express: एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' अपनी मस्ती भरी कॉमेडी और दिल को छूने वाली चार्म के साथ की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। इस मजेदार सफर का वादा करने वाली फिल्म को डेब्यूटेंट डायरेक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। 
 
फिल्म देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और अपने मजेदार कंटेंट और दमदार कास्ट की परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही है। ऐसे में, अब बॉलीवुड की शान द ओरिजनल धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इस फिल्म की जानकर तारीफ की है।
 
माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर पूरी टीम द्वारा किए गए बेहतरीन काम की खूब तारीफ की है। फिल्म देखते समय का एक्ट्रेस ने स्नैपशॉट शेयर किया है। जिसमें वह फिल्म के विट्टी डायलॉग्स, जबरदस्त किरदार, और शानदार डायरेक्शन की तारीफ करती नजर आ रही हैं।
 
अपने पोस्ट में माधुरी ने लिखा है, क्या हंसी का तड़का था! @kunalkemmu और मडगांव एक्सप्रेस की पूरी टीम को बधाई। डायलॉग्स, किरदार, डायरेक्शन सब कमाल के थे! मैंने अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म देखकर बहुत अच्छा समय बिताया। बधाई @divyenndu @pratikgandhiofficial @avinashtiwary15 @norafatehi.
 
"बचपन के सपने... लग गए अपने," इस टैगलाइन के साथ, 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे सभी द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी पर छाई सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन, फिल्म को मिले इतने मिलियन व्यूज