रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sara Ali Khans film Watan Mere Watan got 4 2 million views
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (17:39 IST)

ओटीटी पर छाई सारा अली खान की ऐ वतन मेरे वतन, फिल्म को मिले इतने मिलियन व्यूज

फिल्म में सारा अली खान स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के किरदार में नजर आ रहीं

Film Ae Watan Mere Watan
Film Ae Watan Mere Watan: करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सारा अली खान स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के किरदार में नजर आ रही हैं। 
 
यह फिल्म युवा भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान एक भूमिगत रेडियो स्टेशन का संचालन किया था। इस फिल्म की तारीफ महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने भी की है। 
 
वर्तमान में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मौजूदा ओटीटी शो या फिल्म की बात करें तो ऐ वतन मेरे वतन दूसरे नंबर पर है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज के बाद से फिल्म को 4.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
 
कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान के अलावा इमरान हाशमी, सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ'नील और आनंद तिवारी भी हैं। 'ऐ वतन मेरे वतन' को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने बनाया है।
 
ये भी पढ़ें
क्रू और गॉडजिला के अलावा ये फिल्में रिलीज हो रही हैं इस शुक्रवार, डिटेल्स चेक करें