गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anil Kapoor intriguing BTS video from the sets of Fighter shares the making of Group Captain Rakesh Jai Singh
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (12:34 IST)

अनिल कपूर ने दिखाई फाइटर के सेट पर ग्रुप कैप्टर राकेश जय सिंह बनने की झलक, शेयर किया BTS वीडियो

वीडियो में अनिल कपूर की भूमिका के लिए तैयारी की झलक और फिल्मांकन के कुछ स्नैपशॉट पेश किए गए हैं

Anil Kapoor intriguing BTS video from the sets of Fighter shares the making of Group Captain Rakesh Jai Singh - Anil Kapoor intriguing BTS video from the sets of Fighter shares the making of Group Captain Rakesh Jai Singh
Fighter BTS Video: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन मे बनी फिल्म 'फाइटर' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य किरादर में हैं। दर्शकों को एक्टर्स की परफॉर्मेंस खूब पसंद आ रही है। 
 
सिनेमाघरों में फिल्म के सफल प्रदर्शन के बीच, कैप्टन रॉकी उर्फ अनिल कपूर ने सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म के सेट से एक दिलचस्प बीटीएस वीडियो जारी किया है। वीडियो में मेगास्टार अनिल कपूर की भूमिका के लिए तैयारी की एक अच्छी झलक और फिल्म के फिल्मांकन के कुछ स्नैपशॉट पेश किए गए हैं। 
 
कुछ दृश्यों की शूटिंग से लेकर सुधार के सुझाव तक, वीडियो ने यह सब पूरी तरह से कैद कर लिया है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बीटीएस वीडियो साझा करते हुए कपूर के कैप्शन में लिखा है, कठिन, आधिकारिक और अटूट। आपको ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के निर्माण के बारे में बताते हुए। कॉल साइन: रॉकी.. फाइटर फॉरएवर।
 
बीटीएस वीडियो में अनिल कपूर द्वारा सेट पर गुजारे गए बेहतरीन पलों को देखा जा सकता है और फिल्म और किरदार को लेकर उनके समर्पण और बारीकियों को भी नोटिस कर सकते हैं। सिद्धार्थ आनंद भी जमकर अनिल कपूर की तारीफ करते हैं कि कैसे उन्होंने रॉकी के किरदार में जान फूंक दी।
 
फाइटर की बात करें तो फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित और Viacom18 के सहयोग से, फाइटर 25 जनवरी, 2024 से सिनेमाघरों में अपना सफल प्रदर्शन जारी रखे हुए है।
 
ये भी पढ़ें
आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, गिरवी रखा लॉस एंजिल्स वाला घर!