रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. triptii dimri talk about her marriage plans reveals her future husband qualities
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2024 (17:42 IST)

तृप्ति डिमरी ने बताया अपना मैरिज प्लान, होने वाले पति में चाहती हैं यह क्वालिटी

एनिमल में रणबीर कपूर के साथ जमकर इंटीमेट सीन देने के बाद हर कोई तृप्ति के बारे में जानना चाहता है

triptii dimri talk about her marriage plans reveals her future husband qualities - triptii dimri talk about her marriage plans reveals her future husband qualities
Tripti Dimri Marriage Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म 'एनिमल' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इस फिल्म की सफलता के बाद तृप्ति नई नेशनल क्रश बनकर सामने आई हैं। तृप्ति की फैन फॉलोइंग लाखों में पहुंच चुकी हैं। उन्हें यह पॉपुलैरिटी काफी समय के बाद मिली है। 
 
एनिमल में रणबीर कपूर के साथ जमकर इंटीमेट सीन देने के बाद हर कोई तृप्ति के बारे में जानना चाहता है। फैंस ये जानना चाहते हैं कि वह किसे डेट कर रही है और उनका शादी का क्या प्लान हैं। एक इंटरव्यू के दौरना तृप्ति ने मैरिज प्लान और फ्यूचर हसबैंड को लेकर बात की। 
 
शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनका अभी शादी का कोई प्लान नहीं है। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि उनके होने वाले पति में क्या खूबियां होनी चाहिए। 
 
तृप्ति डिमरी ने कहा मैंने ज्यादा कुछ सोचा नहीं है। लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरा पति एक अच्छा इंसान हो। तृप्ति ने यह बता दिया है कि उनकी कोई खास डिमांड नहीं, उनका पार्टनर केवल अच्छा इंसान होना चाहिए। 
 
बता दें कि तृप्ति डिमरी कथित तौर पर अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट कर रही थीं। हालांकि अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। इन दिनों एक्ट्रेस का नाम बिजनेसमैन सैम मर्चेंट संग जुड़ रहा है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'एनिमल' के बाद तृप्ति के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'आशिकी 3' भी है।