शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita lokhande romantic dance with bigg boss contestent navid sole video viral
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2024 (15:09 IST)

अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट संग किया रोमांटिक डांस, यूजर्स बोले- विक्की भैय्या करे तो...

शो में अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच खूब झगड़ा देखने को मिलता था

ankita lokhande romantic dance with bigg boss contestent navid sole video viral - ankita lokhande romantic dance with bigg boss contestent navid sole video viral
Ankita Lokhande Romantic Dance: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को अपना विनर मिल चुका है। मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विनर बने हैं। वहीं टीवी की चर्चित अभिनेत्री अंकिता लोखंडे थर्ड रनरअप रहीं। शो में अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच खूब झगड़ा देखने को मिलता था।
 
अब शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे के घर सेलिब्रेशन हुआ। इस पार्टी में एक्ट्रेस के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस पार्टी में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट नावेद सोल भी शामिल हुए। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में अंकिता लोखंडे नावेद सोल संग रोमांटिक अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों 'तुम क्या मिले' गाने पर डांस कर रहे हैं। अंकिता नावेद संग कोजी होती दिखाई दे रही हैं। अंकिता कभी नावेद को गले लगाती तो कभी उन्हें किर करने की एक्टिंग करती दिख रही हैं।
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स अंकिता लोखंडे पर भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विक्की ऐसा कुछ करते तो ये पगला जाती।' एक अन्य ने लिखा, 'खुद करें तो ठीक विक्की करें तो वुमनआइजर।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विक्की की मां को ये वीडियो भेज दो।'
 
ये भी पढ़ें
पिता-पुत्र का लाजवाब चुटकुला : हार-जीत की सीख