गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. munawar faruqui bigg boss 17 victory celebration in dongri had illegal use of drone fir registered by police
Last Modified: बुधवार, 31 जनवरी 2024 (12:41 IST)

Bigg Boss 17 का विनर बनते ही फिर विवादों में उलझे मुनव्वर फारूकी, जीत का जश्न मनाते समय हुई ये गलती

मुनव्वर जब अपने घर मुंबई के डोंगरी में पहुंचे तो हजारों फैंस उनके स्वागत के लिए आए

munawar faruqui bigg boss 17 victory celebration in dongri had illegal use of drone fir registered by police - munawar faruqui bigg boss 17 victory celebration in dongri had illegal use of drone fir registered by police
Munawar Faruqui controversy: 'बिग बॉस 17' का विनर बनने के बाद से ही हर तरफ स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की चर्चा हो रही है। मुनव्वर ने पूरे सीजन में सुर्खियां बटोरी। बिग बॉस में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मुनव्वर विवादों में भी रहे। लेकिन बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद भी विवादों ने मुनव्वर का साथ नहीं छोड़ा है। 
 
दरअसल, बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद जब मुनव्वर अपने घर मुंबई के डोंगरी में पहुंचे तो हजारों फैंस उनके स्वागत के लिए आए। इस दौरान नियमों का भी उल्लंघन हुआ। इस पल को कैद करने के लिए ड्रोन भी उड़ाया गया। लेकिन बिना इजाजत ड्रोन का उपयोग करने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। 
 
खबरों के अनुसार डोंगरी पुलिस ने मुनव्वर फारूकी की जीत का सेलिब्रेशन मनाते हुए ड्रोन कैमरा को ऑपरेट करने वाले 26 साल के युसूफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा युसूफ पर ड्रोन को ऑपरेट करने की परमिशन न लेने और आदेशों का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
बता दें कि 'बिग बॉस 17' का ये सीजन रोमांच और मनोरंजन से भरा रहा। शो में मुनव्वर की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए, बल्कि उनपर कई आरोप भी लगे। मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने उनपर कई आरोप लगाए। उनका दावा था कि मुनव्वर फारूकी ने न सिर्फ उन्हें बल्कि कई और लड़कियों को चीट किया। वो एक ही वक्त पर कई लड़कियों को डेट कर रहे थे। 
 
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी तेलुगु एक्शन थ्रिलर सैंधव