गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. these films and web series relese on ott in february 2024

फरवरी 2024 ओटीटी लवर्स के लिए रहेगा खास, ये फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज

कई रोमांटिक और स्सपेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर रिलीज होने वाली है

these films and web series relese on ott in february 2024 - these films and web series relese on ott in february 2024
OTT Release February 2024: फरवरी 2024 ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। फरवरी महीनें में कई रोमांटिक और स्सपेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर रिलीज होने वाली है। इनमें दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्में भी शामिल है। 
 
देखिए फरवरी 2024 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट 
 
आफ्टर एवरीथिंग
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म उपन्यास ऑफ्टर सीरीज ऑफ नॉवेल्स पर आधारित है। यह फिल्म 1 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। 
 
नेवर बैक डाउन 2
स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'नेवर बैक डाउन 2 द बीट डाउन' 1 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 
 
मिस परफेक्ट 
तेलुगु कॉमेडी फैमिली ड्रामा सीरीज मिस परफेक्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 फरवरी को रिलीज होगी। यह सीरीज तेलुगु, हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी।
 
मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ 
स्पाइ कॉमेडी सीरीज मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ 2 फरवरी को प्राइम वीडियो पर आ रही है। 
 
सैंधव 
वेकटेंश स्टारर फिल्म सैंधव 3 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
आर्या 3
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 2 डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। 
 
भक्षक
भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी से उपलब्ध होगी। 
 
खिचड़ी 2
सिनेमाघरों के बाद खिचड़ी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 9 फरवरी से उपलब्ध होगी। 
ये भी पढ़ें
क्या आपको पता है जैकी श्रॉफ का पूरा नाम, जानिए एक्टर के बारे में कुछ रोचक जानकारियां