शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anamaya diwakar a 12 year old car enthusiast suggests which sports car amitabh bachchan should buy on kbc
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (13:31 IST)

केबीसी के सेट पर नन्हे कंटेस्टेंट अनामय दिवाकर ने अमिताभ बच्चन को दी स्पोर्ट्स कार खरीदने की सलाह

केबीसी के सेट पर नन्हे कंटेस्टेंट अनामय दिवाकर ने अमिताभ बच्चन को दी स्पोर्ट्स कार खरीदने की सलाह - anamaya diwakar a 12 year old car enthusiast suggests which sports car amitabh bachchan should buy on kbc
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में 14 दिसंबर से स्टूडेंट्स स्पेशल वीक दिखाया जा रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए 8 प्रतिभाशाली नन्हें विद्यार्थी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर खेलने के लिए प्रतियोगिता करेंगे। 

 
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म वेदांतु के सहयोग से चुने गए इन होनहार विद्यार्थियों को अपने ज्ञान की शक्ति का इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। इन कंटेस्टेंट्स में उडुपी, कर्नाटक से आए 12 वर्षीय अनामय दिवाकर को कारें बहुत पसंद हैं और वो भविष्य में अपनी खुद की कार निर्माण कंपनी खोलने का सपना देखते हैं।

अनामय अभी सातवीं कक्षा में हैं, लेकिन उनके भविष्य का प्लान रेडी है। केबीसी में जीती हुई रकम से वो अपनी खुद की कार कंपनी खोलना चाहते हैं और इस रकम का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए भी दान करना चाहते हैं। इस शो में आने से पहले अनामय ने अमिताभ बच्चन की कारों पर रिसर्च की थी और इस शो में उन्होंने बिग बी को एक स्पोर्ट्स कार खरीदने की सलाह दी।
 
इन नन्हें प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हुए और उन्होंने अनामय से स्पोर्ट्स कार के बारे में सलाह मांगी। अनामय ने भी कारों के बारे में अपनी जानकारियों से बिग बी को चकित कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक करोड़ वाले सवाल का जवाब भी दिया। 
 
ये भी पढ़ें
इंडियन आइडल : सिरीशा की परफॉर्मेंस देखने के बाद विशाल ददलानी बोले- ऐसा लगा जैसे एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हूं