गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. looks like i am in an ar rahman concert says vishal dadlani for sireeshas performance on indian idol 2020
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (13:43 IST)

इंडियन आइडल : सिरीशा की परफॉर्मेंस देखने के बाद विशाल ददलानी बोले- ऐसा लगा जैसे एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हूं

इंडियन आइडल : सिरीशा की परफॉर्मेंस देखने के बाद विशाल ददलानी बोले- ऐसा लगा जैसे एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हूं - looks like i am in an ar rahman concert says vishal dadlani for sireeshas performance on indian idol 2020
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'इंडियन आइडल 2020' को इस साल के अपने टॉप 15 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और अब इस शो का असली जोश देखने को मिल रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस से इस शो का स्तर और ऊंचा कर दिया है और यह शो देख रहे लाखों दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है।

 
विशाखापट्टनम की सिंगिंग सेंसेशन सिरीशा भागवतुला, जिन्होंने ऑडिशन राउंड्स के दौरान जजों को इम्प्रेस कर दिया था, ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की जब उन्होंने इंडियन आइडल 2020 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में 'जिया जले' गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी आवाज ने जजों के दिलो-दिमाग में मधुरता घोल दी और सभी उनकी परफॉर्मेंस पर फिदा हो गए।
 
विशाल ददलानी ने उत्साहित होकर कहा, आपकी परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लगा जैसे मैं एआर रहमान के कॉन्सर्ट में हूं। आपकी आवाज इंडस्ट्री के लिए बड़े काम की साबित होगी। गॉड ब्लेस यू।'
 
जज हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ ने भी उन पर तारीफों की बरसात कर डाली। सिरीशा को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि विशाल ददलानी ने उनकी परफॉर्मेंस की तुलना एआर रहमान के कॉन्सर्ट से की। 
 
सिरीशा ने कहा, इतनी तारीफें पाकर मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया है। शुरुआत में मैं थोड़ी नर्वस थी, लेकिन अब मैं उत्साहित हूं। मैं एक बार फिर मंच पर परफॉर्म करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
 
ये भी पढ़ें
दुर्गामती की सफलता के बाद निर्देशक जी अशोक ने बताई बॉलीवुड में अपनी भविष्य की योजनाएं