'राम सेतु' की रिलीज के लिए अक्षय कुमार ने बुक की साल 2022 की दिवाली, अयोध्या में होगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से एक हैं। कोरोनावायरस के कहर के बीच भी अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग करने में जुटे हुए हैं। कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हुई है। 'लक्ष्मी' की रिलीज के बाद अक्षय कुमार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट कर काम शुरू कर चुके हैं।
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और साउथ सुपरस्टार धनुष नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2021 में रिलीज की जाएगी। फिल्म 'अतरंगी रे' के अलावा अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और राम सेतु' में भी नजर आने वाले हैं।
दिवाली 2020 पर अक्षय कुमार ने रामसेतु का ऑफ़िशियल ऐलान किया था। और अब अक्षय कुमार ने अपनी राम सेतु के लिए रिलीज डेट फ़ाइनल कर ली है। अभिनेता ने 2022 की दिवाली को राम सेतु की रिलीज के लिए बुक कर दिया है।
खबरों के अनुसार अक्षय ने दिवाली 2022 के वीकेंड को रामसेतु की रिलीज के लिए बुक किया है। फिल्म की शूटिंग साल 2021 के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म का बड़ा हिस्सा राम की जन्मभूमि अयोध्या में ही फ़िल्माया जाएगा। राम जन्मभूमि पर फिल्म के कई हिस्से शूट किए जाएंगे।
'रामसेतु' को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं। वहीं अरुण भाटिया और विक्रम मल्होत्रा फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करने के लिए कुछ समय पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
साल 2021 में अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेलबॉटम, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।