शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan bought new mercedes car now get trolled on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (14:43 IST)

लग्जरी कार खरीदने पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, यूजर्स बोले- इतना ही पैसा है तो डोनेट क्यों नहीं करते

लग्जरी कार खरीदने पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, यूजर्स बोले- इतना ही पैसा है तो डोनेट क्यों नहीं करते - amitabh bachchan bought new mercedes car now get trolled on social media
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गाड़ियों का काफी शौक है और यही वजह है कि वो अक्सर अपनी गाड़ियों की कलेक्शन को अपडेट करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने अपने लिए न्यू मर्सिडीज कार खरीदी है। इस कार की कीमत एक करोड़ से अधिक है।

 
कोरोना काल में खरीदी गई इस कार को लेकर अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा रहा है। ट्रोलर्स लगातार बिग बी पर तंज कस रहे हैं। इंटरनेट पर जैसे ही अमिताभ बच्चन की कार के साथ पोज़ देते हुए तस्वीरें सामने आईं, ट्रोल्स ने निशाना साधना शुरू कर दिया।
 
एक यूजर ने लिखा- अगर इतना ही पैसा है, तो डोनेट क्यों नहीं करते? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- क्या शो ऑफ कर रहे हो? एक यूजर ने लिखा, क्या फर्क पड़ता है, वे मर्सेडीज लें या एक रिक्शा। जितना प्यार लोग सुशांत के वक्त बॉलीवुड से करते थे, अब कोई नहीं करेगा।
 
वहीं एक यूजर ने लिखा, एक सोनू सूद हैं जो सबकी मदद कर रहे हैं और एक ये हैं। बता दें कि बच्चन परिवार के पास कई शानदार कारें हैं। अमिताभ बच्चन के पास भी रोल्स रॉयज जैसी कारें भी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Sushant Singh Rajput Case: झूठे आरोप लगाने वालों पर मानहानि का दावा करेंगे संदीप सिंह